धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता। जिला के टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दो महीने से क्षेत्र में यह बीमारी लगातार पांव पसार रही है। अब तक सौ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग अभी तक बीमारी के असली कारणों का पता भी नहीं लगा पाया है। शुरुआती दिनों में स्वास्थ्य विभाग को आशंका थी कि डायरिया के पीछे दूषित पानी जिम्मेदार हो सकता है। इसको लेकर टुंडी और पूर्वी टुंडी के प्रभावित इलाकों से करीब 30 जलस्रोतों के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। लेकिन रिपोर्ट ने विभाग की आशंका को गलत साबित कर दिया। एक दो को छोड़ दें तो सभी सैंपल पूरी तरह सही पाए गए। रिपोर्ट आने के बाद अब अधिकारी भी उलझन में हैं कि जब पानी दूषित नहीं है, तो ...