धनबाद, सितम्बर 7 -- टुंडी प्रतिनिधि टुंडी के बरवाटांड़ पंचायत के तिलैयटांड़ गांव में सुरेश हांसदा की हत्या के मामले में शनिवार को मजिस्ट्रेट (कार्यपालक दंडाधिकारी) नारायण राम, थानेदार उमाशंकर की मौजूदगी में मृतक के शव को जमीन की खुदाई कर निकला गया। लाश को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया। शुक्रवार को खुलासा हुआ था कि पत्नी सुरजी मंझियाइन ने सुरेश की हत्या कर शव को अपने घर में ही गाड़ दिया था। मृतक की पत्नी सुरजी मंझियाइन से पुलिस की पूछताछ जारी है। थानेदार उमाशंकर ने बताया कि महिला पहले लाठी से मारकर हत्या की बात कह रही थी, लेकिन कड़ाई पूछताछ में उसने हत्या में कुल्हाड़ी के उपयोग की जानकारी दी है। पति की हत्या की आरोपी महिला के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आक्रोश को भांपते हुए पुलिस महिला को लेकर उसक...