धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पूर्वी टुंडी के मैरानावाटांड़ और चुरुलिया पैक्स में गोदाम निर्माण के लिए हुए शिलान्यास कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी को आमंत्रण नहीं दिया गया। इतना ही नहीं शिलापट पर भी सांसद का नाम नहीं है। इस शिलापट पर केवल स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो का नाम है। कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने और शिलापट में नाम नहीं रहने से नाराज सांसद इसकी शिकायत डीसी करेंगे। सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि स्थानीय सांसद होने के नाते उन्हें भी इस कार्यक्रम की सूचना मिलनी चाहिए थी। आखिर किस वजह से उन्हें सूचना नहीं मिली, वह इसका कारण डीसी से पूछेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के पत्रांक 1014, दिनांक 8 अक्तूबर 2021 के अनुसार किसी भी सरकारी योजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन में सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाने का निर्...