धनबाद, जुलाई 5 -- टुंडी, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की ओर से देशभर के 721 जिलों में संचालित स्वच्छता रैंकिंग सर्वेक्षण के तहत शुक्रवार को धनबाद जिले में सर्वेक्षण शुरू हुआ। इस क्रम में जिले के टुंडी केसका गांव में केंद्र की टीम द्वारा सैंपल आधार पर चयनित गांवों में सफाई व स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया। टुंडी प्रखंड अंतर्गत राजाभीठा पंचायत के केसका गांव में सर्वेक्षण टीम पहुंची व ग्रामीण स्वच्छता व्यवस्था का मूल्यांकन किया। सर्वेक्षण के दौरान टीम ने पंचायत भवन की सफाई, शौचालय की उपलब्धता व उपयोगिता, विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में सफाई व शौचालय व्यवस्था का निरीक्षण किया। सर्वेक्षण में मुखिया अनिता सिंह, कनीय अभियंता विकास कुमार, कोर्डिनेटर प्रेम सिन्हा, समाजसेवी निमाई सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, सहायक शिक्षक सं...