धनबाद, जून 24 -- अमित वत्स/ धनबाद टुंडी के नवाटांड़ में स्थापित एकलव्य मॉडल विद्यालय में पढ़नेवाले आदिवासी बच्चों व अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। टुंडी एकलव्य मॉडल विद्यालय आनेवाले समय में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय बनेगा। कल्याण विभाग ने सीबीएसई मान्यता की कवायद शुरू कर दी है। राज्य मुख्यालय ने 30 जून तक सीबीएसई मान्यता के लिए आवेदन करने को कहा गया है। वर्तमान में टुंडी एकलव्य विद्यालय में 191 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। टीचिंग स्टाफ छह व नन टीचिंग स्टाफ चार है। वर्तमान में कक्षा छह से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो रही है। जल्द ही 12वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी। बताते चलें कि राष्ट्रीय आदिवासीय छात्र समिति जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों को सीबीएसई से स...