धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद की टीम ने टुंडी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय व पलगंज पीरटांड़ गिरिडीह के छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न जानकारी दी गई। प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. रश्मि सिंह और प्रो. नीलाद्रि दास के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परियोजना के तहत चल रहे क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका उद्देश्य झारखंड के जनजातीय क्षेत्रों में बेसिक और एडवांस्ड लेवल आईटी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करना है। अब तक 15 सौ से अधिक जनजातीय छात्र लाभान्वित हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...