नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स को चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आठ स्थलों पर अपनी मुहर लगा दी है। भारत के पांच शहरों - मुंबई, दिल्ली, चेन्नई के अलावा अहमदाबाद और कोलकाता और श्रीलंका के तीन स्थानों कोलंबो में दो स्टेडियम और कैंडी में एक स्टेडियम को अंतिम रूप दे दिया गया है, लेकिन फाइनल के स्थान पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। यह फाइनल में पहुंचने वाली टीमों पर निर्भर करेगा और उससे भी महत्वपूर्ण यह कि उनमें से एक पाकिस्तान होगा या नहीं। सेमीफाइनल की बात करें तो, अगर श्रीलंका या पाकिस्तान अंतिम चार मे...