नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Team Ind T20 World Cup 2026 Schedule: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल घोषित कर दिया है, जिसके भारत और श्रीलंका संयुक्त मेजबान हैं। टूर्नामेंट 7 फरवरी को शुरू होगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें अपनी किस्मत आएंगी। डिफेंडिंग चैंपियन भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिसमें नीदरलैंड्स, नामीबिया और यूएसए हैं। पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेलेगी। भारत अपना पहला ग्रुप मैच यूएएस के खिलाफ मुंबई में 7 फरवरी को खेलेगा। इसके बाद भारत की 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से टक्कर होगी। भारत अपने तीसरे ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, जो 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों टीमें एशिया कप 2025 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी, जिसमें भारत न...