नई दिल्ली, जनवरी 5 -- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के चलते बिग बैश लीग 2025-26 से बाहर हो गए हैं। उनकी टीम ब्रिसबेन हीट ने शाहीन अफरीदी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग (BBL) के बाकी मैचों के लिए शाहीन शाह अफरीदी की जगह पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ जमान खान को टीम में शामिल किया है। 24 साल का यह तेज़ गेंदबाज़ शनिवार, 10 जनवरी को ब्रिस्बेन के गाबा में सिडनी थंडर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। यह भी पढ़ें- नसीम शाह ने लिया कीरोन पोलार्ड से पंगा, बीच मैच में गर्माया माहौल; VIDEO वायरल जमान खान पहले भी बिग बैश लीग में खेल चुके हैं। 2023-24 सीजन में उन्होंने सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए BBL में डेब्यू किया था। हालांकि उस दौरान उन्हें चार ही मैच खेलने का मौका मिला था। ...