नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी में भारत और श्रीलंका में होना है। 20 टीमों के इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी काफी दिन बाकी है, मगर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है। जी हां, भज्जी ने डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया समेत कुल 4 टीमों को चुना है। भज्जी की इस भविष्यवाणी में हैरान कर देने वाली टीम अफगानिस्तान की है, जिसे उन्होंने पाकिस्तान के ऊपर चुना है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान 7वें तो अफगानिस्तान 10वें पायदान पर है, मगर पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में इस टीम ने दिखाया है कि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में किसी भी टीम को हराने का मद्दा रखती है। यह भी पढ़ें- ब्रैडमैन की टेस्ट कैप होगी नीलाम, जानें शुरुआती बिड प्राइज; भारत से है कनेक्...