नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नामीबिया और जिम्बाब्वे के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली 17 टीमों का नाम कन्फर्म हो गया है। गरुवार, 2 अक्टूबर को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए इन दोनों टीमों ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट का टिकट कटाया। नामीबिया ने सेमीफाइनल में तंजानिया को तो जिम्बाब्वे ने केनिया को हराया। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमों को हिस्सा लेना है, इसका मतलब है कि अभी भी तीन टीमों का इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना बाकी है। आईए जानते हैं ये तीन टीमें कहां से आएगी? यह भी पढ़ें- PAK की हार से भारत को नुकसान, BAN ने वुमेंस WC पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथलएशिया-ईएपी क्वालीफायर से आखिरी 3 टीमों का फैसला होगा आने वाले दो हफ्तों में आई...