नई दिल्ली, अगस्त 20 -- एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने यूएई में नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, इसके बावजूद कई बड़े नाम पीछे छूट गए हैं। भारत पिछले साल ही साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व चैंपियन बना था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने 17 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि चैंपियन बनने के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया, जिसके कुछ दिन बाद भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए कप्तान नियुक्त किया। टी20 विश्व कप के बाद पहली बार भारतीय टीम टी20 प्रारूप में बड़े टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी, ऐसे में दोनों टीमों की तुलना की जाए तो कई खिलाड़ी स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं। टी20 विश्व कप के लिए चुनी ...