नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- महिला प्रीमियर लीग 2026 की मेगा नीलामी में कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। भारत की स्टार हरफनमौला दीप्ति शर्मा को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बनी, जबकि वनडे विश्व कप स्टार श्री चरणी और लौरा वोल्वार्ट को भी अच्छे दाम मिले। वहीं महाराष्ट्र की धाकड़ बल्लेबाज और टी20 में सबसे तेज शतक (34 गेंदों पर) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली किरण नवगिरे को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और UP वॉरियर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि यूपी ने अंतिम बोली लगाकर किरण को अपनी टीम में शामिल किया। नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 60 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी इस पुरानी खिलाड़ी को 'राइट टू मैच' कार्ड का इस्तेमाल करके टीम में सफलतापूर्वक बरकरार रखा। किरण नवगिरे का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। नीलामी के...