घाटशिला, सितम्बर 26 -- बहरागोड़ा।शुक्रवार को टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा में दुर्गा पूजा थीम के ऊपर छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों द्वारा नृत्य और संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।तत्पश्चात विद्यालय परिसर में स्वच्छ विद्यालय और स्वच्छ भारत मिशन के तहत छात्रों द्वारा ड्राइंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बेहतरीन ड्राइंग बनाए। पूरे विद्यालय में छात्रों द्वारा परिसर की साफ़ -सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित बैनर तले सभी ने मिलकर काम किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्धि आती है और हम सभी को हमेशा साफ़ -सफाई पर ध्यान देना चाहिए। जीवन में गंदगी न फैलाएं ऐसा...