गोरखपुर, जून 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। क्रीड़ा भारती और ओमनी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 5 जून से राप्तीनगर स्थित ओमनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 स्कूल प्रीमियर लीग-2025 का आयोजन किया जाएगा। इसमें 13 जिलों से लगभग 40 टीमें प्रतिभाग करेंगी। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध स्कूल प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा। क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष आशीष कुमार जायसवाल ने बताया कि मंडल और महानगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिला उपाध्यक्ष अवनीश उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में 51,000 रुपये के बाउचर विजेता और उपविजेता टीमों को दिए जाएंगे। इसके अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में मैन आफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज को साइ...