नई दिल्ली, जनवरी 26 -- क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज शाई होप को टीम का कप्तान बनाया गया है। शाई होप के नेतृत्व में चुनी गई यह टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का एक बेहतरीन मिश्रण नजर आती है, जिसका लक्ष्य कैरेबियाई टीम को एक बार फिर विश्व कप दिलाना होगा। वेस्टइंडीज के इस स्क्वॉड में विस्फोटक बल्लेबाजों और मैच जिताऊ ऑलराउंडर्स की भरमार है। बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए टीम में शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसके साथ ही, टी-20 प्रारूप के माहिर खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल और शरफेन रदरफोर्ड मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाले...