नई दिल्ली, जनवरी 23 -- टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के आयोजन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का आगामी टूर्नामेंट से बाहर होना अब लगभग तय माना जा रहा है। दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान कर सकता है। इस खाली जगह को भरने के लिए ICC ने स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की है और उन्हें वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार रहने को कहा है। बता दें कि इस पूरे विवाद की जड़ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा भारत में मैच खेलने से इनकार करना है। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाने तय थे। हालांकि, बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने स्पष्ट किया है कि भारत में उनके ख...