नई दिल्ली, जून 26 -- अगर आपसे पूछा जाए कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत का हीरो कौन था? पूरे टूर्नामेंट की बात नहीं हो रही, हम फाइनल मैच की बात कर रहे। ज्यादातर लोग इस सवाल का जवाब देंगे- विराट कोहली। वह फाइनल में न सिर्फ टीम इंडिया के टॉप स्कोरर थे बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी। लेकिन जिनकी अगुआई में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता उनकी नजर में गेमचेंजर तो कोई और ही खिलाड़ी था। रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली की जमकर तारीफ की, लेकिन फाइनल का गेमचेंजर उन्होंने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बताया। भारत ने 29 जून 2024 को केनिंगटन ओवल में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर आईसीसी टाइटल का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया था। उससे पहले भारत ने 2013 में चैं...