कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर। सात फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में कुलदीप यादव के चयन से क्रिकेट प्रेमी खुशी से चहक उठे। कुलदीप के प्रशंसकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। पहला मैच सात फरवरी को भारत और यूनाइटेड स्टेट के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा। कुलदीप का चयन वर्ल्ड कप में होने की खबर जैसे ही क्रिकेट प्रेमियों को लगी, सभी के चेहरे खिल गए। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि कुलदीप अपनी फिरकी के जादू से भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने कुलदीप यादव और रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप में चयनित होने पर बधाई दी। कुलदीप के कोच कपिल पांडेय ने बताया कि कुलदीप टी-20 वर्ल्ड कप के लिए लगातार तैयार...