नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल 2026 की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श के लिए बेहद शानदार रही। 1 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा की और अनुभवी खिलाड़ी मिचेल मार्श को टीम का कप्तान नियुक्त किया। कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कुछ ही घंटों बाद मार्श ने बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हैरिकेन्स के खिलाफ पर्थ स्क्रॉर्चर्स के लिए खेलते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्श के लिए यह पारी न केवल व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण थी, बल्कि इसने आगामी विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई खेमे को भी काफी राहत दी है। मैच की शुरुआत में पर्थ स्क्रॉर्चर्स की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज फिन एलन मात्र 16 रन और कूपर कोलोनी केवल 4 रन बनाकर जल्दी पवेलिय...