सहारनपुर, नवम्बर 21 -- नालंदा वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टी 20 इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 का शानदार समापन शुक्रवार को रोमांचक फाइनल मैच के साथ हुआ। फाइनल मुकाबला नालंदा वर्ल्ड स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें नालंदा वर्ल्ड स्कूल ने बेहतरीन खेल कौशल दिखाते हुए 97 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पूरी प्रतियोगिता में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तनीष्क चौधरी (नालंदा वर्ल्ड स्कूल) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नालंदा वर्ल्ड स्कूल ने 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज़ वरुण कपिल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 100 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। गेंदबाज़ी विभाग में रुद्ध्रांश ने 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया...