मोतिहारी, जनवरी 24 -- बंजरिया । एम एस कॉलेज में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सुनील इलेवन चिरैया और अयोध्या इलेवन मोतिहारी के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में मोतिहारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था । जिसमें चिरैया की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाया । जिसमें चिरैया के मेहराज ने सर्वाधिक 56 रन बनाए । वही मोतिहारी के अली अफरोज ने तीन विकेट लिए । जवाब में मोतिहारी की टीम 18 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह चिरैया का टीम 55 रन से विजय होकर फाइनल में जगह बना लिया है । मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सुनील 11 चिरैया के मेहराब को दिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यशस्वी कोचिंग के संस्थापक रामप्रिय मिश्रा धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रियांशु मिश्रा को दिया गया। कोटवा को हराकर दरभंगा फाइ...