मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- टीएमयू के मैदान पर मुरादाबाद वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन और बिजनौर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एक रोमांचक टी-20 मुकाबला खेला गया। बिजनौर ने मुरादाबाद को हराकर 18 रन से मुकाबला जीता। बिजनौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन पर 6 विकेट बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरादाबाद वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 20 ओवर में 167 रन पर 9 विकेट ही बना सकी। आयोजन मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंदर शेखर सिंह टीएमयू कोच की ओर से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल भावना सबसे ऊपर होनी चाहिए। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हैं। मुरादाबाद एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह, तथा कोषाध्यक्ष डॉ. मोन...