खगडि़या, अप्रैल 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। अंडर 12 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खगड़िया नाईट राइडर्स की टीम ने जीत दर्ज करते हुए शील्ड पर क ब्जा किया। माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा रविवार को आयोजित अंडर-12 टी-20 टूर्नामेंट शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान आठ अलग- अलग टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं रविवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इससे पहले डीडीसी को स्कूल के डायरेक्टर संजय खंडेलिया ने फूलों का गमला देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में खगड़िया नाइट राइडर्स ने खगड़िया सुपर किंग को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों ने ज़बरदस्त खेल दिखाया, लेकिन नाइट राइडर्स की रणनीति और जोश ने उन्हें चैंपियन बना दिया। खगड़िया नाइट राइडर्स के उत्पल कांत ठाकुर को उ...