मुरादाबाद, अप्रैल 18 -- सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। टी 20 क्रिकेट का फाइनल मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी व स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर यूथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केके मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव व डॉ़ अजय पाठक ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्टेडियम में दो दिन से चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ छह टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले व दूसरे दिन लीग मैच के बाद शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए। सेमी फाइनल मैच यूथ क्र...