बगहा, दिसम्बर 24 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड परिसर में बजरंग क्रिकेट क्लब मटकोटा द्वारा आयोजित पांचवें टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक विनय बिहारी ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर शुभारंभ किया।उद्घाटन मुकाबला नरकटियागंज और बेतिया के बीच खेला गया।नरकटियागंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जब कि बेतिया ने गेंदबाजी संभाली।इस दौरान विधायक विनय बिहारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं।और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।श्री बिहारी ने कहा कि खेल से अनुशासन,टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।टूर्नामेंट के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही।इस दौरान...