सहारनपुर, नवम्बर 19 -- नालंदा वर्ल्ड स्कूल के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय टी-20 इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को हुए मुकाबलों ने दर्शकों का खूब रोमांच बढ़ाया। दिन के पहले मैच में नालंदा वर्ल्ड स्कूल ने इन्फेंट जेसस स्कूल को बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। दूसरे मैच में डीपीएस ने द दून वैल्ली को हराकर दम दिखाया। नालंदा टीम ने 341 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें अर्नव चौधरी ने 130 रन और तनिष्क ने 90 रन बनाकर अपना सहयोग दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए अर्नव चौधरी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। दूसरे मुकाबले में डीपीएस ने द दून वेल्ली स्कूल को मात देकर जीत हासिल की। इस मैच में सोहम ने 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतर टीम ...