वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित रेलवे मिनी स्टेडियम में एनईआर (वाराणसी मंडल) की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई। एडीआरएम अशोक कुमार वर्मा ने बल्लेबाजी करके स्पर्धा का शुभारम्भ किया। उद्घाटन मैच में परिचालन विभाग ने कार्मिक विभाग को शिकस्त दी। परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर कार्मिक विभाग को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया। कार्मिक विभाग ने 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाए। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने छह चौके और चार छक्के की मदद से 39 बाल पर शानदार 69 रन बनाए, अमित कुमार ने 13 बॉल पर एक चौके और एक छक्के की मदद से मदद से 16 रन तथा सुनील और राहुल भट्ट ने 11-11 रन बनाए। परिचालन विभाग की तरफ से आशीष सिंह ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये। गोविंदा, रामप्रवेश र...