आगरा, मई 6 -- आशीष गांधी टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय व भाकियू के अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कासगंज के गांव बहेड़िया में मंगलवार की सुबह फीताकाटर शुभारंभ किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की 22 टीमें भाग लेंगी। मंगलवार की सुबह टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने खेल के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित किया है। यह अच्छी पहल है। कांग्रेस के नेता मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा कि अन्य युवाओं को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए, जिससे ग्रामीण अंचल में छिपी युवा प्रतिभाओ को आगे लाया जा सके। आयोजक आशीष गांधी ने बताया की जो टीम विजयी रहेगी उनको ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मंगलवार को भिदौनी व नगला कंचन की टीमों के बीच मैच खेला गया। इस मैच क...