नोएडा, अप्रैल 25 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर तक अधूरी पड़ी डेढ़ किमी लंबी सड़क का काम अभी और अटक सकता है। टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन ने 48 एकड़ जमीन देने से मना कर दिया है। जनहित में सिर्फ 10 एकड़ देने को तैयार है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे समझौते के दावे को खारिज करते हुए भ्रामक खबर फैलाने का आरोप लगाया है। प्राधिकरण ने छह लेन की सड़क, सर्विस रोड व ड्रेन का निर्माण कराने के लिए निविदा जारी कर दी है। इसकी जानकारी होने पर कंपनी प्रबंधन ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले में अपना रुख स्पष्ट किया। कंपनी के डायरेक्टर विनय कुमार मित्तल का कहना है कि प्रबंधन जनहित में सड़क का काम पूरा करने के लिए बाईं तरफ लगभग 10 एकड़ भूमि देने को तैयार है। इसके बदले में आसपास...