फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हत्यारा लिखी टी-शर्ट और स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420 लिखकर शहर में घूमने वाले एक युवक को पुलिस ने काबू किया है। सोशल मीडिया पर भी इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा था। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने उसे काबू कर लिया। स्कूटी सवार गाजीपुर इलाका निवासी लखन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, स्कूटी सवार मीट बेचने की दुकान चलाता है। कुछ समय पहले उसने बंद कर दी थी। पिछले कुछ समय से वह अपनी स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420 लिखकर घूमता था। वहीं टी शर्ट पर हत्यारा लिखवाया हुआ था। यही नहीं अपने वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर डालकर सुर्खियां बटोर रहा था। स्कूटी सवार का कहना कि मीट की दुकान चलाने के कारण उसे आत्मगिलानी हो रही थी। इस वजह से उसने हत्यारा वाली टी-शर्ट पहन ली थी। इलेक्ट्रिक स्कूटी पर नंबर प्लेट नही...