रांची, अप्रैल 28 -- खूंटी, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य कबड्डी संघ एवं जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय टी मुचीराय मुंडा 10वीं झारखंड राज्य बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को शहर के बिरसा कॉलेज प्रांगण में शुरू हुआ। प्रतियोगिता में 21 जिलों के 39 टीमें अपनी खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने झंडोत्तोलन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरू किया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से अनुशासन एवं खेलभावना के साथ खेलने की अपील किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। जरूरत बस सही दिशा में मेहनत एवं लगन से तैयारी करने की है। उन्होंने कहा कि कबड्डी में भारत का पूरे विश्व मे वर्चस्व है...