मोतिहारी, फरवरी 23 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका बीआरसी में शनिवार को प्रखंडस्तरीय टी एल एम - 2 मेला का आयोजन किया गया। मेला में कार्ड बोर्ड पर चित्र का प्रदर्शनी आयोजित किया गया। इसमें वर्ग 1 से 5 तक के शिक्षक भाग लिए। बीआरसी अंतर्गत सभी संकुल के साइंस के शिक्षक इस प्रतियोगिता में भाग लिए व बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन किया गया। प्रदर्शनी में कार्ड बोर्ड पर बच्चों को चित्र के माध्यम से बच्चों को बतायी जाने वाले विषयों के बारे में चित्र बनाया गया था। चित्र के माध्यम से बच्चों को कैसे इन चीजों के बारे में जानकारी दी जाती है। यह प्रदर्शित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों में पहला स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरता टोला भंडार की शिक्षिका रुखसाना खातून, दूसरा स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय ते...