सुपौल, मई 12 -- सुपौल। हन्दिुस्तान प्रतिनिधि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में टीसी हाई स्कूल से कदाचार में शक्षिक की गिरफ्तारी, केंद्राधीक्षक और वीक्षक की संलप्तिता पहली घटना नहीं है। टीसी हाई स्कूल में बोर्ड परीक्षा कई बार विवादों में घिरा है लेकिन अक्सर छोटे कर्मचारी व शक्षिक पर सारी गलती थोप विभाग से मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। सोमवार को इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में गिरफ्तारी के बाद विभाग ने वीक्षक को निलंबित कर दिया है तो केंद्राधीक्षक के निलंबन की अनुशंसा की गई है लेकिन मास्टर माइंड अब भी विभाग के पहुंच से बाहर है। बताया जा रहा है कि कदाचार में गिरफ्तार बीपीएससी शक्षिक स्कूल के एक वरीय शक्षिक के कहने पर टीसी हाई स्कूल पहुंचे थे तो उसी को मोबाइल से प्रश्न पत्र भी भेजा है। कई शक्षिकों ने नाम ना देने के शर्त पर बताया कि कुछ स्कूलों के...