सुपौल, मई 10 -- सुपौल। इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में कदाचार का मामला सामने आने के बाद हर रोज नया खुलासा हो रहा हैं। बीपीएससी शक्षिक की गिरफ्तारी के बाद पहले केंद्राधीक्षक और जयकुमार हाई स्कूल के शक्षिक सवालों में घिर गए तो अब पूरा सेंटर ही मैनेज रहने की बात सामने आ रही है। दरअसल करीब एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों के विशेष परीक्षा पास कराने का टारगेट था। इसके लिए केंद्राधीक्षक ने विभाग से डिमांड कर सभी चन्हिति स्कूलों से एक-एक शक्षिकों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया था। इसके बाद इन शक्षिकों की जम्मिेदारी अपने स्कूल के बच्चों को परीक्षा में मदद कर पास कराना था। हालांकि बीपीएससी शक्षिक की गिरफ्तारी के बाद सेंटर की अनियमितता का खुलासा हो गया। एक ही स्कूल के परीक्षार्थी और वीक्षक के होने की बात सामने आने के बाद खुद को फंसता द...