भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) से आठवीं उत्तीर्ण छात्रों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र रजिस्टर (टीसी वॉल्यूम) गायब होने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश मंडल ने बरारी थाने में आवेदन दिया है। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश मंडल ने अपने आवेदन में कहा है कि बीते 11 अप्रैल को डीपीओ (एमडीएम) स्कूल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस क्रम में उन्होंने टीसी की जांच भी की थी। उनके लौटने के क्रम में उन्हें छोड़ने कक्ष से बाहर निकला था। इसी बीच स्थानांतरण पत्र रजिस्टर गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। उसका कहीं गलत उपयोग न हो जाए, इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बरारी थाने में आवेदन दिया है। इधर, उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा विभाग से अनुमति लेकर बुधवार को बच्चों को स्थानांतरण प...