मैनपुरी, अगस्त 6 -- कोतवाली क्षेत्र के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में हाईस्कूल पास होने के बाद टीसी लेने गए छात्र और उसके भाई के साथ मारपीट की गई। छात्र ने आरोप लगाया कि उसके भाई को बंधक बनाकर गाली गलौज कर पीटा गया। जिससे उसके भाई के चोटें आयी हैं। प्रधानाचार्य द्वारा टीसी के नाम पर छह हजार रुपये की मांग की जा रही थी। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीआईओएस को भी शिकायती पत्र दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल निवासी आदित्य कुमार पुत्र प्रदीप कुमार ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे करहल चौराहे पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में अपने छोटे भाई रनवीर के हाईस्कूल पास होने पर टीसी लेने गया था। उसके साथ उसका भाई मनीष कुमार भी था। प्रधानाच...