मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टीसी पर काउंटर साइन कराने को लेकर बोर्ड के कार्यालयों का चक्कर काट रहे बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिया है कि इसपर प्रतिहस्ताक्षर नहीं कराना है। स्कूल बेवजह बच्चों को कार्यालयों में भेज रहे हैं। स्कूल के स्तर से ही टीसी दिया जाएगा। टीसी समेत इस तरह के सभी प्रमाणपत्रों को स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है, तभी इसकी मान्यता रहेगी। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि सभी सीबीएसई संबद्ध स्कूलों द्वारा छात्रों को जारी किए गए स्थानांतरण प्रमाणपत्र और शिक्षकों को जारी किए गए अनुभव प्रमाणपत्रों पर प्रतिहस्ताक्षर की प्रथा को बंद करने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद सीबीएसई मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों को अभी भी स्थानां...