बगहा, मई 1 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। टीसी नहीं मिलने से नाराज महिला अभिभावकों ने कन्या मध्य स्कूल में जमकर हंगामा किया। घटना बुधवार की सुबह 10:30 बजे की है।हंगामे को देख स्कूल के प्रधान शिक्षक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत करा दिया। महिला अभिभावकों का कहना था कि प्रधान शिक्षक द्वारा जान बूझकर टीसी नही दिया जा रहा है। इससे बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रहा है। महिलाओं का कहना था कि उन्हें बार बार दौड़ाया जा रहा है।इससे उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ रही है।हंगामा के चलते स्कूल में अफरा तफरी मची रही।महिलाओं को शांत होता नही देख प्रधान शिक्षक ने पुलिस को बुला लिया।पुलिस अधिकारी ने प्रधान शिक्षक से पूछताछ के बाद महिलाओं को शांत करा दिया।पुलिस अधिकारी एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूल में टीसी उपलब्ध ...