बलरामपुर, जुलाई 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सिटी मांटेसरी स्कूल तुलसीपुर में अभिभावक से टीसी मांगने पर प्रधानाचार्य द्वारा एक लाख 30 हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया। अभिभावक ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बच्चों का टीसी दिलाने की मांग की है। नई बाजार तुलसीपुर निवासी दयाशंकर जायसवाल उर्फ सोनू ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उनके तीन बच्चे इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं। उनके द्वारा हर माह नियमित रूप से फीस जमा की जाती रही है। बताया कि उनका एक बच्चा इस बार हाई स्कूल पास हुआ है। जिसका नाम दूसरे स्कूल में लिखाना है। उसके लिए इस विद्यालय से टीसी मांगने पर प्रधानाचार्य ने एक लाख 30 हजार रूपये का बकाया फीस बताकर एक लिस्ट पकड़ा दी। कोई सुनवाई न होने पर दयाशंकर ने जिलाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर न्याय...