छपरा, मई 10 -- नामांकन को लेकर बच्चे व अभिभावक परेशान मशरक, एक संवाददाता। सरकारी स्कूल में कक्षा नवम के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग के नए फरमान कि पंचायत के स्कूल में ही नामांकन होगा- इसको लेकर उहापोह में सैकड़ों छात्र छात्रा व उनके अभिभावक फंसे हैं। इस कारण उच्च विद्यालय में नामांकन की गति धीमी है । छात्रों के घर के नजदीक सीमावर्ती पंचायत के विद्यालय में कक्षा 9 में नामांकन कराने के लिए आठवी की टीसी प्रखंड व जिला शिक्षा पदाधिकारी से काउंटर साइन कराना है जो सहजता से नही हो पा रहा है। इस कारण नामांकन को लेकर छात्र- छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं। सैकड़ों अभिभावक पंचायत बदल अपने घर के नजदीक बेटियों का नामांकन कराने के लिए टीसी लेकर बीईओ से लेकर डीईओ कार्यालय तक काउंटर साईन कराने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं । शिक्षा अधिकारी से मि...