किशनगंज, फरवरी 3 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का चौथा मैच टीसीसी सीनियर ठाकुरगंज और टेढ़ागाछ के बीच खेला गया. टीसीसी सीनियर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप मे ठाकुरगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सपन भट्टाचार्य मौजूद रहें। जिन्हें क्लब अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल ,शोहराब सईद, सुरेश झा ने अतिथियों क़ो बुके स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मैच की शुरूआत राष्ट्र गान के साथ की गयी। टेढ़ागाछ की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सज्जाद हसनैन 71 रन और रवि सिंह ने मात्र 19 रन बनाये। टीसीसी के गेंदबाज बिशाल और मोनू ने दो दो विकेट लिय...