गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला, प्रतिनिधि। शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित सिद्धांत आनंद मेमोरियल जूनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। टीसीसी जूनियर गुमला ने बीएसडी कोनबीर को 12 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व टीसीसी जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 28 ओवर में 168 रन बनाए। टीम की ओर से हर्ष राज ने शानदार 64 रन और आर्यन पांडे ने 43 रनों का योगदान दिया। कोनबीर के लव राम ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोनबीर की टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई। निलेश ने 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली,लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गुमला की ओर से प्रिंस कुमार ने वार और संदेश ने तीन विकेट चटकाए। विजेता और उपविजेता टीमों को जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, चेंबर सचिव बबलू वर...