गाज़ियाबाद, अगस्त 10 -- गाजियाबाद। ट्राईडेंट क्रिकेट अकादमी में खेले जा रहे टीएसपीएल टूर्नामेंट में लिजियंस क्रिकेट अकादमी ने एमसीडी-11 को 30 रन से हराकर जीत हासिल की। यह मैच रविवार को खेला गया। लिजियंस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाएं। शुभम शर्मा ने 22 गेंदों में 37 रन और सौरभ बिष्ट ने 23 गेंदों में 31 रन बनाकर एक ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी टीम एमसीडी-11 ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 125 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। कनवार सिंह ने 21 गेंदों में 21 रन व हर्ष ने 27 गेंदों में 34 रन बनाएं और टीम 30 रन से मैच हार गई। लिजियंस की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के लिए सौरभ बिष्ट को शानदार गेंदबाजी करने के मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...