आगरा, मार्च 19 -- वीडियो बनाकर सुसाइड करने वाले टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा और ससुर निपेंद्र शर्मा पर शिकंजा कस गया है। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। विवेचक ने एनबीडब्ल्यू के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। वहीं दूसरी तरफ निकिता शर्मा ने हाईकोर्ट में अपने नाम से एक याचिका दायर की है। बुधवार को उस पर सुनवाई थी। अधिवक्ता ने कोर्ट में हाजिर होकर कुछ और समय मांगा। याचिका पर अगली सुनवाई 23 मार्च को है। 24 फरवरी की सुबह डिफेंस कालोनी (सदर) निवासी मानव शर्मा का शव फंदे पर लटका मिला था। 27 फरवरी को उनके मोबाइल में खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो मिला था। उसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए थे। 28 फरवरी को मानव के पिता ने बेटे को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा लिखाया था। यह भी पढ़ें- कहां है TCS...