नई दिल्ली, मार्च 3 -- TCS Manager Manav Sharma Suicide Case: टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 23 फरवरी की शाम 1 घंटा 10 मिनट का समय निकिता के घर के बाहर गुजारा था। वह अपनी पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़ने गए थे। पुलिस को उस रात का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। जिसमें मानव के अलावा उसकी पत्नी, सास और ससुर दिख रहे हैं। सभी घर के बाहर बातचीत कर रहे थे। पुलिस मानकर चल रही है कि निकिता ने मुकदमा लिखाकर पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी। जिससे भयभीत होकर मानव ने अपनी जान दे दी। ताकि उनके परिवार पर कोई आंच नहीं आए। डिफेंस कॉलोनी, सदर निवासी रिटायर एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार शर्मा के इकलौते बेटे मानव शर्मा मुंबई में तैनात थे। 30 जनवरी 2024 को निकिता शर्मा के साथ उनकी शादी हुई थी। मार्च 2023 को बरहन में ही सगाई हुई थी। एक रिश्ते...