प्रयागराज, मई 21 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगरा के बहुचर्चित टीसीएस भर्ती प्रबंधक मानव शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी सास पूनम शर्मा और साली निशु की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने दोनों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद दिया है। दोनों आत्महत्या की घटना के बाद गत 15 मार्च से जेल में बंद हैं। मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने बेटे की आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मानव की पत्नी निकिता, ससुर नृपेंद्र कुमार शर्मा, सास पूनम शर्मा और उनकी दो सालियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत आगरा के सदर बाजार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आगरा में डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने गत 24 फरवरी की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मानव ने वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अ...