नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- टीसीएस को पछाड़ एलटीआईमाइंडट्री ने अब तक का सबसे बड़ी डील की है। लगभग 585 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 51900 करोड़ रुपये) मूल्य के इस डील को कंपनी ने न्यूयॉर्क स्थित एक वैश्विक मीडिया और मनोरंजन कंपनी, पैरामाउंट ग्लोबल के साथ की है। पैरामाउंट MTV और निक्लोडियन जैसे चैनलों का संचालन करती है। बता दें कंपनी का पिछला रिकॉर्ड छह महीने पहले 450 मिलियन डॉलर का था। इस खबर के बाद एलटीआईमाइंडट्री के शेयर पिछले बंद 5274 के मुकाबले 5375 रुपये पर खुले। पौने दस बजे के करीब ये 5305 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।अवधि और उद्देश्य मिंट के मुताबिक यह कम से कम पांच वर्ष का कांट्रैक्ट है। एलटीआईमाइंडट्री पैरामाउंट की आईटी इन्फ्रा को आधुनिक बनाएगी, ऑटोमेशन को लागू करेगी और दक्षता बढ़ाने के लिए उसके डिलीवरी मॉडल को उन्नत करेगी।सौदे की मुख्य बाते...