रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की ओर से बुधवार को प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन हुआ। इसमें कॉलेज से वर्ष 2024, 2025 और 2026 में पासआउट होने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य रूप से बीए, बीकॉम और बीबीए (नॉन-आईटी) स्ट्रीम के छात्र शामिल हुए। विद्यार्थियों को बताया गया कि टीसीएस के लिए आवेदन कैसे करना है, और परीक्षा कैसे होगी। बताया गया कि परीक्षा 6 नवंबर को टीसीएस आयन डिजिटल सेंटर पर आयोजित होगी। विद्यार्थी https://forms.gle/3UUKTWmtuwR23Qx36 के माध्यम से 19 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं। वहीं, मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा ऑनलाइन आवेदन 14 अक्तूबर तक कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...