रांची, नवम्बर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। ट्राइबल सिनेमा ऑफ इंडिया (टीसीआई) की कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को करमटोली स्थित मंडी एड़पा में हुई। इसमें आदिवासी सिनेमा के प्रोत्साहन, गुणवत्तापूर्ण फिल्म निर्माण और झारखंड की फिल्म नीति में बदलाव को लेकर कई निर्णय लिए गए। लेखक वाल्टर भेंगरा द्वारा लिखित मुंडारी फिल्म 'जंगल की ललकार' के निर्माण पर सहमति बनी। फिल्म का प्रोडक्शन जनवरी 2026 से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, टीसीआई ने झारखंड फिल्म नीति पर सक्रिय रूप से काम करने का निर्णय लिया है। संगठन वर्तमान नीति की 15 दिसंबर तक समीक्षा करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नीति झारखंडी-आदिवासी फिल्मकारों और कलाकारों के हित में हो। साथ ही टीसीआई जल्द दोबारा फिल्म नीति बनाने पर काम करेगा और इसके लिए एक अभियान भी चलाएगा। आदिवासी सिनेमा को...